08 August 2015
पोस्टर युद्धः मोदी का बोधगया दौरा रद्द, नीतीश की सभा में हंगामा
नीतीश के कार्यक्रम में कुछ लोग परचे दिखाते हुए हंगामा करने लगे और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। नीतीश ने इस शोर-शराबे के बीच ही कार्यक्रम को संबोधित किया और हंगामा करने वालों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर ये लोग प्रदर्शन नहीं करते तो यह कार्यक्रम खबरों में नहीं आता।
गया में जिला प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं का दावा था कि मोदी की रैली के लिए लगाए गए पोस्टर और होर्डिंग को नष्ट कर उसकी जगह बिहार के मुख्यमंत्री के बैनर लगा दिए गए जिसमें लिखा था, ‘हम धोखे में नहीं रहेंगे और नीतीश की जीत सुनिश्चित करेंगे।’ जद (यू) के कार्यकर्ताओं ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके लगाए पोस्टर हटाकर प्रधानमंत्री के पोस्टर चिपका दिए हैं।