Advertisement
24 March 2017

प्रतीक और अपर्णा यादव ने की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मुलाकात

google

मुख्यमंत्री योगी से अचानक मिलने पहुंचे मुलायम के बेटे और बहू ने मीडिया से कोई बातचीत करने से मना कर दिया। हालांकि बाद में दोनों ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है। अपर्णा और प्रतीक की मुलाकात के बाद बीएसपी विधायक रामवीर उपाध्याय भी योगी से मिलने पहुंचे। आज सुबह से ही विरोधी दलों के नेता योगी से मिलने पहुंचे हुए हैं। वहीं, राजनीतिक गलियारे में इन मुलाकातों के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

हालांकि पिछले कुछ समय से राजनीति में सक्रिय रहने वाली अपर्णा यादव के करीबियों का कहना है कि उन्होंने सीएम योगी से शिष्टाचार मुलाकात के दरम्यान अपने समाजसेवा के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। इसके अलावा बीएसपी विधायक रामवीर ने भी सीएम से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया।

गौरतलब है कि अपर्णा यादव पिछले कुछ समय से लगातार राजनीति में एक्टिव सक्रिय रही हैं। अपर्णा यादव राजनीति में आने से पहले भी सामाजिक कार्य करती रही हैं। उन्होंने कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मुख्यमंत्री योगी, प्रतीक और अपर्णा, मुलाकात, Pratik and Aparna Yadav, Meet, Chief Minister Adityanath
OUTLOOK 24 March, 2017
Advertisement