प्रतीक और अपर्णा यादव ने की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी से अचानक मिलने पहुंचे मुलायम के बेटे और बहू ने मीडिया से कोई बातचीत करने से मना कर दिया। हालांकि बाद में दोनों ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है। अपर्णा और प्रतीक की मुलाकात के बाद बीएसपी विधायक रामवीर उपाध्याय भी योगी से मिलने पहुंचे। आज सुबह से ही विरोधी दलों के नेता योगी से मिलने पहुंचे हुए हैं। वहीं, राजनीतिक गलियारे में इन मुलाकातों के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
हालांकि पिछले कुछ समय से राजनीति में सक्रिय रहने वाली अपर्णा यादव के करीबियों का कहना है कि उन्होंने सीएम योगी से शिष्टाचार मुलाकात के दरम्यान अपने समाजसेवा के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। इसके अलावा बीएसपी विधायक रामवीर ने भी सीएम से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया।
गौरतलब है कि अपर्णा यादव पिछले कुछ समय से लगातार राजनीति में एक्टिव सक्रिय रही हैं। अपर्णा यादव राजनीति में आने से पहले भी सामाजिक कार्य करती रही हैं। उन्होंने कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की है।