Advertisement
17 September 2020

श्रीनगर के बटमालू इलाके में मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, एक महिला की मौत, सीआरपीएफ के 2 जवान घायल

फाइल फोटो

श्रीनगर के बटमालू इलाके में एक एनकाउंटर में तीन आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की इस मुठभेड़ की चपेट में एक महिला भी आ गई और उसकी भी मौत हो गई। सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बटमालू के फिरदौसाबाद इलाके में देर रात करीब ढाई बजे घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में कौनसर रियाज नाम की एक महिला की मौत हो गई। वहीं सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों का अभियान अब भी जारी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: श्रीनगर, मुठभेड़, 3 आतंकी, ढेर, एक महिला, मौत, सीआरपीएफ, 2 जवान, घायल, Pre-Dawn Encounter, Kills, 3 Militants, Woman, Srinagar, Batamaloo
OUTLOOK 17 September, 2020
Advertisement