छत्तीसगढ़ में बसपा और अजीत जोगी में चुनावी गठबंधन
छत्तीसगढ़ में बहुजन समाजवादी पार्टी और अजीत जोगी कांग्रेस मिलकर अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। आज लखनऊ में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बसपा सुप्रीमो मायावती और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने यह ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ में बीएसपी जोगी कांग्रेस को अपना समर्थन देगी। इस बात की घोषणा आज मायावती ने लखनऊ में की। मायावती ने बताया कि छत्तीसगढ़ की 90 में 55 सीटों पर जनता कांग्रेस चुनाव लड़ेगी जबकि 35 सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेगी।
अजीत जोगी होंगे हमारे मुख्यमंत्री: मायावती
मायावती ने कहा, “जोगी कांग्रेस के साथ हमलोग छत्तीसगढ़ में गठबंधन कर रहे हैं। हमारी गठबंधन की सरकार बनेगी। हमने तय किया है कि हमारी पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी तो हमारे मुख्यमंत्री अजीत जोगी होंगे। हमारे बीच सीटों का गठबंधन हो गया है। जल्द ही इसकी विस्तृत जानकारी दे दी जाएगी। हमारा गठबंधन बीजेपी और कांग्रेस दोनों को हराने में सक्षम है।''
अजीत जोगी ने कहा, “मैं मायावती जी का आभारी हूं कि उन्होंने छत्तीसगढ़ को गठबंधन के लिए पहले चुना है। हमारी पार्टी छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में सक्षम है। हम लोग साथ चुनाव लड़ेंगे।''
भाजपा को हम रोकेंगे: अजीत जोगी
उन्होंने कहा, ''भाजपा 15 सालों से छत्तीसगढ़ में सत्ता में है। सत्ता का दुरुपयोग, पैसे का दुरुपयोग, प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करके वह फिर से सत्ता में आना चाहती है। अब हमारा गठबंधन हो गया है। मायावती जी और हम लोग मिलकर भाजपा को अवश्य रोक लेंगे।''
छत्तीसगढ़ में बसपा पहले कांग्रेस से चुनावी गठबंधन करने वाली थी लेकिन सीटों के बंटवारे पर बात नहीं बनी। एक महीने पहले भी अजीत जोगी ने लखनऊ में मायावती से मुलाकात कर चुनावी चर्चा की थी।
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने इस पर कहा, ''हमें बसपा की तरफ से गठबंधन का प्रस्ताव मिला था। कांग्रेस स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी।''
BJP has been in power in Chhattisgarh for past 15 years. Satta ka durupyog, paise ka durupyog, prashasnik tantra ka durupoyog karke woh phir se satta mein aana chahti hai. Ab humara gathbandhan ho gaya hai, Mayawati ji aur humlog mil kar unko(BJP) avashya rok lenge: Ajit Jogi pic.twitter.com/gGPIShNbCi
— ANI (@ANI) September 20, 2018
Bahujan Samaj Party(BSP) has decided to contest upcoming assembly polls in alliance with Janta Congress Chhattisgarh. BSP will fight on 35 seats&Janta Congress Chhattisgarh will contest on 55 seats.If we win, Ajit Jogi will be the CM: BSP Chief Mayawati on #Chhattisgarh elections pic.twitter.com/pnW0APhAUL
— ANI (@ANI) September 20, 2018We had received a proposal from BSP for an alliance. Congress will fight the elections independently and form the government in the state: Congress General Secretary and Chhattisgarh in-charge PL Punia on BSP & Janata Congress Chhattisgarh alliance ahead of Chhattisgarh polls pic.twitter.com/ETk6Wmwgpl
— ANI (@ANI) September 20, 2018