Advertisement
15 November 2018

महाराष्ट्र: मराठा आरक्षण पर बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस, 1 दिसंबर को जश्न की तैयारी करें

File Photo

महाराष्ट्र सरकार जल्द ही मराठा समुदाय को आरक्षण देने का ऐलान कर सकती है। खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसके संकेत दिए हैं। एएनआई के मुताबिक, सीएम ने कहा है कि 1 दिसंबर को जश्न की तैयारी कीजिए।

दरअसल, प्रदेश के पिछड़ा वर्ग आयोग ने मराठा आरक्षण को लेकर अपनी रिपोर्ट गुरुवार को मुख्य सचिव को सौंप दी। उधर, अहमदनगर में एक रैली के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा, 'हमें अल्पसंख्यक आयोग से मराठा आरक्षण पर रिपोर्ट मिली है। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि 1 दिसंबर को जश्न मनाने के लिए तैयार रहें।'

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर हुए थे आंदोलन

Advertisement

राज्य में मराठा आरक्षण को लेकर विभिन्न जगहों पर आंदोलन हुए, जो कि कई जगह पर हिंसक भी हो गए थे। इसके बाद फडणवीस सरकार ने आरक्षण को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं के साथ मीटिंग हुई और मराठा समुदाय को कानूनी तरीके से आरक्षण देने के लिए एक संयुक्त बयान पर दस्तखत किए गए। राज्य सरकार मराठा आरक्षण के समर्थन में पूरी तरह से खड़ी है। हम इसे जल्द से जल्द करने के लिए जरूरी प्रक्रिया के हिसाब से चल रहे हैं।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: December 1, Maharashtra CM, Devendra Fadnavis, maratha reservation
OUTLOOK 15 November, 2018
Advertisement