Advertisement
25 August 2017

राम रहीम केस : पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद समेत विपक्ष ने की हिंसा की निंदा और शांति की अपील

डेरा सच्‍चा साौदा प्रमुख्‍ा के समर्थकों द्वारा अंजाम दी गई उपद्रवी ‌हिंसक घ्‍ाटनाओं  की प्रध्‍ाानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कड़ी ‌निंदा की है। दरअसल, श्‍ाुक्रवार को  डेरा प्रमुख को रेप मामले में दोषी ठहराए जाने से नाराज उनके समर्थकों ने पंचकूला और आसपास के इलाकों में उत्पात मचाना शुरू कर दिया थ्‍ाा। हिंसा की ये आग हरियाणा और पंजाब के बाद अब दिल्ली तक पहुंच गई। कई मीडियाकर्मियों पर भी इस दौरान हमले हुए। कई ओबी वेन को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया।

राम रहीम के उग्र समर्थकों ने ‌दिल्‍ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस के दो डिब्बो को आग के हवाले कर दिया। वहीं  नंदनगरी में मंडोली फ्लाइओवर के पास डीटीसी की दो बसों में भी आग लगाई गई। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक बस में आग लगाने की खबर आई। 


Advertisement

उपद्रवी ‌हिंसक घ्‍ाटनाओं  की प्रध्‍ाानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कड़ी ‌निंदा की है। उन्होंने कहा कि घटना पर नजर रखी जा रही है।



वहीं इस पर राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने कोर्ट के फैसले के बाद हुई तोड़-फोड़ की निंदा की और लोगों से शांति बनाने की अपील की।


 कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से बयान जारी किया, जिसमें संपत्ति के नुकसान पर चिंता व्यक्त की गई और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।


पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। 


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ram rahim, president, violence, train, bus
OUTLOOK 25 August, 2017
Advertisement