Advertisement
22 September 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को दी 5100 करोड़ की सौगात, कांग्रेस पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में 5100 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें सियोम सब-बेसिन में विकसित होने वाली हीओ जलविद्युत परियोजना (240 मेगावाट) और तातो-I जलविद्युत परियोजना (186 मेगावाट) शामिल हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तवांग में एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर और 1,290 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी।

अरुणाचल प्रदेश में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, ‘देश में जो टैक्स इकट्ठा होता है, उसका एक हिस्सा राज्यों को मिलता है। जब कांग्रेस की सरकार थी तब अरुणाचल प्रदेश को 10 साल में सेंट्रल टैक्स में से सिर्फ 6,000 करोड़ रुपये ही मिले थे। जबकि भाजपा सरकार के 10 वर्षों में अरुणाचल को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक मिल चुके हैं यानी भाजपा सरकार ने कांग्रेस की तुलना में अरुणाचल को 16 गुना ज्यादा पैसा दिया है और यह सिर्फ टैक्स का हिस्सा है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जनता ने मुझे मौका दिया, देश को नुकसान पहुंचाने वाली कांग्रेस सोच से मैंने देश को मुक्ती दिलाने की सोच ली है। हमारा मकसद सीटों और वोटों की संख्या नहीं, नेशन फर्स्ट की भावना है, जिसको कोई पूछता नहीं था, उसको हम पूजते हैं।’

पीएम मोदी ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘अरुणाचल की यह भूमि उगते सूर्य की धरती के साथ देशभक्ति के उफान की भी धरती है। जैसे तिरंगे का पहला रंग केसरिया है, वैसे ही अरुणाचल का पहला रंग भी केसरिया है, यहां का हर व्यक्ति शौर्य और शांति का प्रतीक है।’

इससे पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘जब-जब पीएम मोदी यहां पर आते हैं हमारे प्रदेश का विकास का दर और ताकत हम एक छलांक ऊपर चढ़ जाते हैं। जब-जब पीएम मोदी यहां आते हैं तो नई सौगात लेकर आते हैं आज भी कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं का उद्घाटन करेंगे, इसके लिए मैं सभी की तरफ से पीए मोदी को धन्यवाद करता हूं।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Prime Minister Narendra Modi, gift of Rs 5100 crore, Arunachal Pradesh, Congress.
OUTLOOK 22 September, 2025
Advertisement