Advertisement
02 April 2021

असम में EVM पर बवाल, प्रियंका गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

TWITTER

असम के करीमगंज में संदिग्ध कार में ईवीएम मिलने के मामले में चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। दरअसल क्षेत्र में ईवीएम मिलने के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। 

आरोप है कि गाड़ी में जो मशीन मिली है वह पाथरकांडी निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की है। जनता की शिकायत पर जब निर्वाचन अधिकारी वहां पहुंचे तो कोई भी कार्मचारी या मतदान अधिकारी या गाड़ी का दावेदार नहीं मिला।

इसके बाद इस मामले में आयोग ने असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के जरिए करीमगंज के जिला निर्वाचन अधिकारी से फौरन विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। इस क्षेत्र की गाड़ी में ईवीएम मिलने का वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisement

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सभी राजनीतिक दलों से ईवीएम के पुनर्मुल्यांकन की मांग की है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि हर बार चुनाव के दौरान ईवीएम को प्राइवेट गाड़ियों में ले जाने से पकड़े जाने पर कई चीजे एक होती है। पहला गाड़ी आमतौर पर भाजपा उम्मीदवारों या उनके करीबियों की होती है।

अपने अगले ट्वीट में प्रियंका कहती है कि इस तरह के वीडियो को एक घटना के रूप में लिया जाता है और बाद में खारिज कर दिया जाता है। वह आगे लिखती है कि भाजपा अपने मीडिया तंत्र का इस्तेमाल उन लोगों पर आरोप लगाने के लिए करती है जिसने ईवीएम को प्राइवेट गाड़ियों में ले जाने के वीडियो वायरल किया होता है।

कांग्रेस महासचिव कहती है कि तथ्य यह है कि इस प्रकार की कई घटनाओं की सूचना दी जा रही है, लेकिन इस पर प्रतिक्रिया नहीं ली जा रही है। चुनाव आयोग को इस शिकायतों पर निर्मआयक रूप से कार्रवाई शुरू करने और सभी राष्ट्रीय दलों द्वारा ईवीएम पर पुनर्मुल्यांकर करने की आवश्यकता है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Assam election, Priyanka Gandhi Vadra, BJP of getting EVM machine, EVM पर बवाल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
OUTLOOK 02 April, 2021
Advertisement