Advertisement
09 November 2017

‘पद्मावती’ के विरोध में रायपुर में भंसाली का पुतला फूंका

फिल्म पद्मावती के विरोध में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरूवार को सर्व क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका। महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि भंसाली ने फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया है। राजपूतों के स्वर्णिम इतिहास से खिलवाड़ को महासभा बर्दास्त नहीं करेगी।

पत्रकारों से बात करते हुए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह बैस ने कहा कि देश की महिला अस्मिता की गौरव एवं राजपूताना आन बान और शान के लिए जौहर कर लेने वाली महान विभूतियों में शुमार रानी पद्मावती का गलत चित्रण किया गया है। यह केवल एक महारानी का नहीं बल्कि देशभर के उन महान विभूतियों का अपमान है, जिन्होंने विदेशी हमलावरों के कुत्सित प्रयासों को सफल नहीं होने दिया था। महासभा ने राज्य सरकार से फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है। बैंस ने कहा कि यदि फिल्म प्रदर्शित हुई तो उसका विरोध किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश युवा अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, शहर महिला अध्यक्ष नीलम सिंह, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रत्ना सिंह ठाकुर आदि भी उपस्थित थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पद्मावती, रायपुर, भंसाली, Protest, padmavati, Raipur
OUTLOOK 09 November, 2017
Advertisement