शिक्षा मंत्री की पत्नी की जगह दूसरी महिला दे रही थी परीक्षा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की पत्नी की जगह कथित रूप से अन्य महिला द्वारा परीक्षा देने का मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ के सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जा रही थी। इस दौरान बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा परीक्षा केंद्र में कुछ स्थानीय पत्राकारों ने एमए अंग्रेजी की परीक्षा देते हुए एक महिला को पकड़ा जो कथित रूप से स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की पत्नी शांति कश्यप की जगह में परीक्षा में शामिल हुई थी। पत्रकारों के मुताबिक जैसे ही महिला को पकड़े जाने का अंदेशा हुआ वह परीक्षा कक्ष से भाग गई। परीक्षा केंद्र प्रभारी ने महिला और शांति कश्यप द्वारा जमा की गई तस्वीरों का मिलान किया तो ये साफ हो गया कि परीक्षा कोई और महिला ही दे रही थी।
जांच के लिए बनी समिति
पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति बंस गोपाल सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र के प्रभारी हेमंत खापडे ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी है। जानकारी के बाद विश्वविद्यालय ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति बनाई है।
कांग्रेस ने की बर्खास्तगी की मांग
इधर राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस घटना के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप को बर्खास्त करने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने इसे छत्तीसगढ़ के छात्र समुदाय के भविष्य के साथ खिलवाड़ कहा है। बघेल ने कहा है कि यदि स्कूल शिक्षा मंत्री के परिजन इस तरह की घटनाओं में सीधे संलिप्त है तो राज्य के शिक्षा जगत की स्थिति की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मामले का पर्दाफाश होते ही भाजपा सरकार का पूरा प्रशासनिक अमला मामले को दबाने में जुट गया। महिला को सरकारी शह पर पुलिस संरक्षण में भागने दिया गया।