Advertisement
24 September 2017

किरण बेदी के खिलाफ पुदुचेरी सरकार दायर कर सकती है मानहानि का मुकदमा

किरण बेदी (बांए), नारायणसामी (दांए). FILE PHOTO.

 पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शनिवार को उप राज्यपाल किरण बेदी पर अपने और मंत्रियों के खिलाफ अपमानजनक बयान देने का आरोप लगाते हुए धमकी दी कि बेदी पर मानहानि का मुकदमा किया जाएगा। नारायणसामी ने संवाददाताओं से कहा, 'कानूनी विशेषज्ञों से विचार विमर्श करने के बाद हम आधारहीन और अपमानजनक बयान देने के लिए बेदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने के बारे में फैसला करेंगे।'

पीटीआई के मुताबिक, किरण बेदी ने कहा कि एक घोटाले के बारे में बोलने की वजह से नारायणसामी उन्हें धमका रहे थे।

असल में नारायणसामी का मानहानि का मुकदमा दायर करने वाला बयान उस वक्त आया है जब एक दिन पहले किरण बेदी ने कहा था कि सीबीआई ने इस साल पुडुचेरी में भ्रष्टाचार की बड़े पैमाने पर सफाई की है। वह निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले में कथित अनियमितताओं को लेकर पुदुचेरी के दो आईएएस अधिकारियों और 11 अन्य अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई द्वारा मामला दर्ज किए जाने का हवाला दे रही थीं। नारायणसामी ने दावा किया कि हाल ही में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने किरण बेदी को हटाने की मांग की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: puduherry government, kiran bedi, narayansami, defamation case
OUTLOOK 24 September, 2017
Advertisement