Advertisement
09 February 2017

पंजाब चुनाव: 48 बूथों पर दोबारा मतदान शुरू, मुक्तसर में 47% वोटिंग हुई

दोपहर 12 बजे तक मुक्तसर में 47%, संगरुर में 45% वोटिंग। सुबह 10 बजे तक मजीठा में 19%, मुक्तसर में 24% संगरूर में 21%, मोगा में 17% और सरदुलगढ़ में 20% वोटिंग हुई। इसमें विधानसभा के कुल 32 और लोकसभा के 16 पोलिंग केंद्र शामिल हैं। गौरतलब है कि पंजाब में 4 फरवरी को हुए मतदान में सुबह ही पोलिंग बूथों पर ईवीएम ने काम करना बंद कर दिया था।

बाद में जब ईवीएम मशीनों काम करने लगीं तो मतदान बहुत देरी से हुआ। जिसके चलते अब दोबारा मतदान हो रहा है।
पंजाब में मतदान पर्ची देने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कुछ तकनीकी गड़बड़ी और हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है। ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के चलते कुछ समय के लिए मतदान विलंबित हुआ था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पंजाब, चुनाव, 48 बूथ, दोबारा मतदान, शुरू, मुक्तसर
OUTLOOK 09 February, 2017
Advertisement