Advertisement
26 November 2016

पंजाबः टीएमसी और बैंस बंधुओं को लेकर आप में खलबली

अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार देर रात आम आदमी पार्टी के विधानसभा उम्मीदवारों की लंबी चर्चा की। पार्टी के लोगों ने कहा कि दिल्ली से आई केजरीवाल की साइलेंट टीम सभी कैंडिडेट्स के पार्टी के अंदर विरोध व समाज में स्वीकार्यता को आंककर गई है। कमजोर कैंडीडेट कौन है? ये जानने के लिए टीम ने काम शुरू किया है इसीलिए पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद हर उम्मीदवार से अकेले में मिल रहे हैं।


शुक्रवार रात मुलाकात के बाद एक कैंडिडेट ने कहा- प्रमुख सवाल पार्टी की विचारधारा को लोगों के बीच पहुंचाने को लेकर था। रोजाना के कामकाज पूछे गए। हलके के मुद्दों के बारे चर्चा हुई। पार्टी के अंदर ये चर्चा छिड़ी है कि टीएमसी और बैंस बंधुओं के लिए कौन-सी सीटें खाली होंगी। पार्टी हाईकमान इसे लेकर कोई चर्चा नहीं कर रहा।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, पार्टी, बैंस ब्रदर्स, ममता बैनर्जी, तृणमूल कांग्रेस, जगमीत बराड़
OUTLOOK 26 November, 2016
Advertisement