26 November 2016
पंजाबः टीएमसी और बैंस बंधुओं को लेकर आप में खलबली
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार देर रात आम आदमी पार्टी के विधानसभा उम्मीदवारों की लंबी चर्चा की। पार्टी के लोगों ने कहा कि दिल्ली से आई केजरीवाल की साइलेंट टीम सभी कैंडिडेट्स के पार्टी के अंदर विरोध व समाज में स्वीकार्यता को आंककर गई है। कमजोर कैंडीडेट कौन है? ये जानने के लिए टीम ने काम शुरू किया है इसीलिए पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद हर उम्मीदवार से अकेले में मिल रहे हैं।
शुक्रवार रात मुलाकात के बाद एक कैंडिडेट ने कहा- प्रमुख सवाल पार्टी की विचारधारा को लोगों के बीच पहुंचाने को लेकर था। रोजाना के कामकाज पूछे गए। हलके के मुद्दों के बारे चर्चा हुई। पार्टी के अंदर ये चर्चा छिड़ी है कि टीएमसी और बैंस बंधुओं के लिए कौन-सी सीटें खाली होंगी। पार्टी हाईकमान इसे लेकर कोई चर्चा नहीं कर रहा।