Advertisement
08 January 2021

पंजाब में पोल्ट्री आयात पर 15 जनवरी तक प्रतिबंध, बर्ड फ्लू को देखते हुए फैसला

 चंडीगढ़। पंजाब सरकार की तरफ से पड़ोसी राज्यों में पक्षियों समेत पोल्ट्री को प्रभावित करने वाले एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) के फैलाव के मद्देनजर राज्य को ‘कंट्रोल्ड एरिया’ घोषित किया गया है। एक अन्य बड़े फैसले के अंतर्गत पंजाब सरकार की तरफ से 15 जनवरी, 2021 तक तुरंत प्रभाव से पंजाब राज्य में पोल्ट्री और बिना प्रोसेस वाले पोल्ट्री मीट समेत जीवित पक्षियों के आयात पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है।

इस फैसले को आगामी स्थिति के आधार पर विचार किया जायेगा। आज यहाँ से जारी एक प्रेस बयान में पशु पालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  वी.के जंजूआ ने बताया कि एवियन इन्फ्लुएंजा के फैलाव को रोकने के लिए यह दोनों फैसले पशु पालन मंत्री  तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा के साथ सलाह मश्वरा करने के उपरांत लिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह फैसले प्रीवैंशन एंड कंट्रोल ऑफ इंफैकशन एंड कंटाजियस डिजीसीज़ एक्ट, 2009 के अंतर्गत सूचीबद्ध बीमारियों की रोकथाम और कंट्रोल के लिए सम्बन्धी धाराओं के अनुसार लिए गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BIRD FLU, PUNJAB, AVIAN INFLUENZA, PUNJAB BAN
OUTLOOK 08 January, 2021
Advertisement