21 March 2018
पंजाब सरकार ने र्स्वण मंदिर और दुर्गायाना मंदिर लंगर पर अपने हिस्से का GST माफ किया
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदंर सिंह ने बुधवार को विधानसभा सत्र में अमृतसर स्थित र्स्वण मंदिर हरमंदिर साहिब और दुर्गायाना मंदिर में चलाए जाने वाले लंगर में खपत होने वाली सामग्री पर अपने हिस्से का जीएसटी माफ करने का एलान किया है।
सीएम ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात कर केंद्र के हिस्से का जीएसटी माफ करने की मांग की जाएगी।
इस बीच शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा कि वे जल्द ही वित्त मंत्री जेटली से मिलकर देशभर के सभी तीर्थ स्थलों में चलने वाले लंगर में प्रयोग होने वाली सामग्री जीएसटी मुक्त करने की मांग करेंगे। बादल ने कहा कि ऐसा करने से बड़ी मुश्किल से केंद्र व राज्यों को 500 करोड़ रुपए जीएसटी वहन करना होगा।