Advertisement
31 March 2018

बगैर रुकावट गेहूं खरीद सुनिश्चत करने को पंजाब सरकार एस्मा लगाने काे तैयार

File Photo

एक अप्रैल से पंजाब में केंद्रीय पूल के लिए शुरु होने वाली गेंहू की सरकारी में किसी भी तरह की रुकावट डालने वालों के खिलाफ राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। इस सीजन में करीब 130 लाख टन गेहूं खरीद की तैयारी करने वाली पंजाब सरकार किए प्रबंधों के आधार पर दावा कर रही है कि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदंर सिंह ने भी इस संबंध में राज्य के डीजीपी सुरेश अरोड़ा को फसल की बगैर रुकावट खरीद सुनिश्चत करने के कड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। मंडियों में खरीद के कार्य को बगैर रुकावट सम्पन्न करने के लिए एस्मा लगाने के मामले पर भी सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, खाद्यान्नों की खरीद का ट्रांसपोर्टरों द्वारा बायकाट करने या फिर खाद्यानों की ढुलाई के लिए अधिक वसूली करने वालों के विरुद्ध सरकार सख्त कदम उठा सकती है। सरकार ने एक अप्रैल से फसल की खरीद की तैयारी की हुई है। 395 कलस्टर्स में से सरकार ने गेहूं की खरीद के लिए ट्रांसपोर्टरों के टेंडरों को शत-प्रतिशत मंजूरी प्रदान कर दी है।

Advertisement

राज्य सरकार द्वारा गेहूं ढुलाई के ट्रांसपोर्ट के लिए तय किए गए रेटों को लेकर ट्रांसपोर्टर सहमत नहीं थे क्योंकि वह ऊंचे दाम चाहते हैं। जालन्धर, बरनाला, संगरूर, फिरोजपुर तथा पटियाला जिलों में नए सिरे से टैंडर अप्रैल के शुरू में खोले जाएंगे। सरकार को 6 सरकारी एजेंसियों से लगभग 130 लाख टन गेहूं की खरीद की उम्मीद है। सरकार ने मंडियों के आसपास खरीद मौसम में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। डीजीपी को कहा गया है कि वह खरीद मौसम के दौरान सभी जिला पुलिस प्रमुखों के साथ सम्पर्क में रहे तथा गेहूं खरीद में रुकावट डालने वाले तत्वों से कड़ाई से पेश आएं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Punjab, wheat purchase, first april, captain amrinder
OUTLOOK 31 March, 2018
Advertisement