Advertisement
08 November 2021

बेअदबी मामला: पंजाब पुलिस की एसआईटी करेगी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख से पूछताछ, सुनारिया जेल पहुंची टीम

फाईल फोटो

पंजाब के फरीदकोट जिले के बरगाड़ी बेअदबी मामले में पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस की टीम सोमवार सुबह रोहतक की सुनारिया जेल पहुंच गई। 10 गाड़ियों के काफिले में पहुंची पंजाब पुलिस की टीम का नेतृत्व एसआईटी प्रमुख आईजी सुरिंदर पाल परमार कर रहे हैं। पंजाब पुलिस के पास सवालों की लंबी सूची है। ऐसे में पूछताछ लंबी चल सकती है।

राम रहीम से पूछताछ के चलते पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। सोमवार को जेल से बंदियों की जिला अदालत में पेशी रोक दी गई। साथ ही परिजनों से मिलाई बंद रखी गई है। मामले के अनुसार 2015 में पंजाब के बरगाड़ी से करीब पांच किमी दूर गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला में स्थित गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरुग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप चोरी हो गए थे।

25 सितंबर 2015 को बरगाड़ी के गुरुद्वारा साहिब के पास हाथ से लिखे दो पोस्टर लगे मिले थे। ये पंजाबी भाषा में लिखे गए थे। आरोप है कि पोस्टर में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। मामले को लेकर जांच कर रही पंजाब पुलिस की एसआईटी ने अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। 25 अक्टूबर को एसआईटी की याचिका पर फरीदकोट की अदालत से राम रहीम के 29 अक्टूबर के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी हुए थे।

Advertisement

हाईकोर्ट ने वारंट पर रोक लगा दी थी, लेकिन पंजाब पुलिस को सुनारिया जेल में जाकर राम रहीम से पूछताछ की अनुमति दी थी। एसआईटी ने मामले में डीसी रोहतक को पत्र लिखकर पूछताछ की अनुमति मांगी थी। डीसी ने जेल में 8 नवंबर को पूछताछ के लिए अनुमति दे दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बेअदबी मामला, डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख, राम रहीम, पंजाब पुलिस, रोहतक की सुनारिया जेल, एसआईटी प्रमुख, Sacrilege case, Dera Sacha Sauda chief, Ram Rahim, Punjab Police, Rohtak's Sunaria jail, SIT chief
OUTLOOK 08 November, 2021
Advertisement