Advertisement
22 September 2016

पंजाब : आरएसएस नेता की मौत, डेढ़ माह पहले मारी गई थी गोली

google

जांच के लिए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने एक एसआईटी का गठन किया लेकिन एसआईटी घटना के तीन सप्‍ताह तक आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज ही जारी कर पाई थी। हालांकि एसआईटी द्वारा आरोपियों की सूचना देने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की गई थी लेकिन अब तक उनके हमलावर पकड़े नहीं जा सके हैं। एसआईटी की जांच विभिन्न अटकलों पर केंद्रित हो गई थी, जिसमें इस घटना में खालिस्तानी आतंकवादियों के शामिल होने की संभावना जताई गई थी।

सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों के चेहरे नकाबों से ढंके हुए पाए गए थे। पंजाब पुलिस ने इस फुटेज को जांच के लिये गुजरात की लैब में भेजा था। जालंधर पुलिस ने इस मामले शिवसेना के चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की थी।

पुलिस को अपने सूत्रों से इस गोलीकांड के बारे में कुछ सुराग मिले थे। इसके बाद पुलिस ने लुधियाना की जेल से शिवसेना के चार नेताओं को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वॉरंट पर ले लिया था लेकिन जांच में कुछ खास हासिल नहीं हो सका था। 25 अगस्त को पंजाब सरकार ने जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आरएसएस, पंजाब, हत्‍या, जगदीश गगनेजा, शिवसेना, पुलिस, सीबीआई, Rss, punjab, murder, jagdish gagneja, shivsena, police
OUTLOOK 22 September, 2016
Advertisement