Advertisement
19 July 2017

राजस्थान में आज राहुल गांधी करेंगे ‘किसान आक्रोश आंदोलन’ की शुरुआत

दरअसल, ‘किसान आक्रोश आंदोलन’ के मौके पर राहुल गांधी राजस्थान के बांसवाड़ा में किसानों की खुदकुशी का मुद्दा उठाने के साथ-साथ किसान रैली को संबोधित भी करेंगे। इस आंदोलन को लेकर राजस्थान प्रदेश्‍ा कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राज्य में पिछले काफी समय से किसान लगातार खुदकुशी कर रहे हैं, सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। यही कारण है कि हम लोग ये आंदोलन कर रहे हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पहले इस आंदोलन को राजस्थान में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद सभी प्रदेशों में इस प्रकार का आंदोलन किया जाएगा। इसमें रैली के अलावा किसान महापंचायत का भी आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से देश के कई हिस्सों में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनमें मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र अहम राज्य हैं। इन राज्यों में भ्‍ाारी संख्या में किसानों ने खुदकुशी भी की है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, will launch, today 'Kisan Akrosh Andolan', Rajasthan
OUTLOOK 19 July, 2017
Advertisement