राज ठाकरे की ओवैसी को धमकी, महाराष्ट्र आएं तो गले पर चाकू भी रख दूंगा
प्रधानमंत्री के विदेश दौरों की तीखी आलोचना करते हुए राज ठाकरे ने कहा, ‘किस प्रधानमंत्री ने इतनी विदेश यात्राएं की होंगी? अच्छे दिन कहां हैं?’ ठाकरे ने आज रात शिवाजी पार्क में अपनी की गुडी परवा रैली आयोजित करने का आह्वान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया, ‘आपने काला धन वापस लाने का वादा किया था। इसका क्या हुआ? माल्या यहां से करोडों रुपये लेकर भाग गया। ज्वेलर्स भी अब कहने लगे हैं, एक ही भूल कमल का फूल। प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी ज्वेलर्स के लिए बने नियमों की खिलाफत करते थे लेकिन अब प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्हीं नियमों को लागू करने पर तुले हैं। पहले मैं कहता था कि मोदी ही आखिरी उम्मीद हैं लेकिन अब उन्हें देखकर लगता है कि उन्होंने हमारे विश्वास का कत्ल किया है इसलिए मुझे उनके खिलाफ बोलना पड़ रहा है। आपने चमत्कार का वादा किया था, कहा था कि सत्ता में आने के 100 दिनों के अंदर चमत्कार करेंगे। कहां हैं चमत्कार?’
राज ठाकरे ने मोदी पर सीधा आरोप लगाते हुए सवाल किया, ‘अब आप राष्ट्रवाद जैसे मसलों पर संघ की मदद लेने लगे हैं। क्या अब संघ राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट जारी करेगा।’ भारत माता की जय के नारे पर उन्होंने कहा, ‘वे कहते हैं कि राम मंदिर मुद्दा अदालत में है। अदालत ने अमित शाह को क्लीन चिट दे दी है तो राम मंदिर के मुद्दे पर कोई समाधान क्यों नहीं निकला।’
ओवैसी बंधुओं (अकबरुद्दीन और असदुद्दीन) की कड़ी निंदा करते हुए ठाकरे ने आरोप लगाया, ‘उन्हें भाजपा से धन मिलता है। वे महाराष्ट्र तो आएं, मैं उनके गले पर चाकू रखकर दिखाऊंगा।’ उन्होंने ओवैसी बंधुओं द्वारा भारत माता की जय नहीं कहने पर यह टिप्पणी की जब असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि कोई उनके गले पर चाकू भी रख दे तो भी वह भारत माता की जय नहीं कहेंगे।