Advertisement
20 February 2022

राजस्थान: कोटा में बड़ा हादसा, उज्जैन जा रही कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हा समेत 9 लोगों की मौत

ट्विटर

राजस्थान से रविवार को दर्दनाक घटना सामने आई है। राज्य के कोटा में आज चंबल नदी पार करते हुए छोटी पुलिया के पास एक कार नदी में गिर गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग एक शादी में जा रहे थे। कोटा पुलिस ने बताया कि चंबल नदी में कार गिरने के बाद 9 शव बरामद किए गए। जान गंवाने वाले लोगों में दूल्हा भी शामिल है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। मृतकों की शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजस्थान के एसपी सिटी कोटा केसर सिंह शेखावत ने बताया कि बारात उज्जैन जा रही थी, बस आगे निकल गई ये गाड़ी रास्ता भटक कर छोटे पुल पर आ गई और नियंत्रण से बाहर होकर नदी में गिर गई। 7 शव गाड़ी से और 2 शव रेस्क्यू ऑपरेशन में पानी से बरामद की गई हैं।

Advertisement

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rajasthan, 9 bodies, recovered, car fell, Chambal river, Kota
OUTLOOK 20 February, 2022
Advertisement