Advertisement
24 May 2017

जयपुर में सेना में भर्ती कराने वाले ठगों का भंडाफोड़, जब्त किए 1.79 करोड़ रुपये

twitter

एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नोखा (बीकानेर) का अर्जुन सिंह, जयपुर के मुरलीपुरा का नंद सिंह महेन्द्र सिंह तथा बैनाड़ रोड का सुनील व्यास शामिल है। गिरोह के सरगना नंद सिंह राठौड़ के घर की तलाशी लेने पर 1.79 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। साथ में भर्ती से संबंधित काफी संख्या में अभ्यर्थियों के नाम और अन्य दलालों की जानकारी के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

आरोपियों ने खुलासा किया कि 40 से ज्यादा अभ्यर्थियों से यह राशि ली गई है। हर एक अभ्यर्थी से ढाई से तीन लाख रुपये वसूले गए हैं। आरोपियों ने दो ने एनसीसी डिफेंस एकेडमी भी खोल रखी थी।

एटीएस के एडीजी उमेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी सुनील के घर से आर्मी कैंटीन की शराब की 24 बोतलें भी मिली हैं। एटीएस ने सेना के किसी अधिकारी या कर्मी की मिलीभगत से अभी इनकार नहीं किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछले दस साल से सेना में भर्ती कराने का काम कर रहे हैं।

Advertisement

एटीएस के आईजी बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि उदयपुर में तैनात एडिशनल एसपी रानू शर्मा को सेना इंटेलिजेंस ने सूचना दी कि उनके यहां हो रही भर्ती में नौकरी लगाने के नाम पर गिरोह सक्रिय हैं और अभ्यर्थियों से शारीरिक परीक्षा में पास कराने के नाम पर रुपए वसूले जा रहे हैं। 

 

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en-gb"><p lang="en" dir="ltr">Jaipur: Rajasthan Anti-Terrorism Squad busted a fake Army recruitment racket; 4 people arrested, Rs 1.79 crore seized <a href="https://t.co/7fMFg6rTxV">pic.twitter.com/7fMFg6rTxV</a></p>&mdash; ANI (@ANI_news) <a href="https://twitter.com/ANI_news/status/867297576151769088">24 May 2017</a></blockquote>
<script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जयपुर, सेना भर्ती, ठग, भंडाफोड़, बरामद, 1.79 करोड़, Rajasthan, ATS, busted, fake, Army recruitment racket, Rs 1.79 crore, seized
OUTLOOK 24 May, 2017
Advertisement