Advertisement
14 April 2023

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना पॉजिटिव, कोविड नियमों के पालन का किया अनुरोध

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राजभवन ने मिश्र के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की जानकारी शुक्रवार को दी। राजभवन ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है।

राजभवन ने ट्वीट किया, ‘‘राज्यपाल कलराज मिश्र जी कोविड जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए हैं, गत कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोग कृपया अपनी जांच कराएं।’’ इसमें सभी लोगों से सतर्क रहने एवं कोरोना वायरस संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

 

Advertisement

हाल में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे भी संक्रमित पाई गई थीं।

राजस्थान में गुरूवार को कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई थी और 293 नये मामले सामने आए थे। राज्य में गुरूवार शाम तक 1,474 संक्रम‍ित उपाचाराधीन थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rajasthan governor Kalraj Mishra, tests positive, COVID-19
OUTLOOK 14 April, 2023
Advertisement