राजस्थान: पद्मावती का विरोध तेज, करणी सेना ने किया भीलवाड़ा बंद, पुलिस ने बरसाई लाठियां
फिल्म पद्मावती की रिलीज को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को फिल्म के विरोध में सर्व समाज मेवाड़ क्षेत्रीय महासभा और करणी सेना ने भीलवाड़ा बंद बुलाया था, प्रदर्शन के दौरान कुछ उत्पातियों ने मिलन टॉकिज रोड और शाम की सब्जी मण्डी में तोड़फोड़ को अंजाम दिया।
जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर झड़प हुई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यहां सुभाष नगर कोतवाली और भीमगंज थाना पुलिस ने इन युवकों पर जमकर लाठियां बरसाई।
#Rajasthan: Police baton charged members of Karni Sena while they were taking out protest rallies against #Padmavati film in Bhilwara, markets shut at various places. pic.twitter.com/BeTwMlH0T8
— ANI (@ANI) 25 November 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बंद को निजी स्कूल, मेडिकल स्टोर एसोसिएशन और पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने भी अपना सांकेतिक समर्थन दिया है। वहीं पुलिस ने भी उपद्रवियों से निपटने के लिए सुरक्षा का चाक-चौबंद बंदोबस्त कर रखा है।
बता दें कि राजधानी दिल्ली के आजादपुर में भी पद्मावती फिल्म के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। वहीं दिल्ली से सटे गुरूग्राम में भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं फिल्म पद्मावती के खिलाफ विरोध जताया।
Gurugram: Members of Karni Sena protest outside deputy commissioner's office against release of #Padmavati movie in #Haryana pic.twitter.com/ROeS5az5XH
— ANI (@ANI) 25 November 2017
गौरतलब है कि फिल्म को लेकर राजपूतों से संगठन करणी सेना ने निर्देशक पर रानी पद्मावती की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। साथ ही संगठनों का आरोप है कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी को महिमामंडित किया गया है।