Advertisement
21 November 2016

राजस्थान: नोटबंदी की मार, दो माह में एक लाख करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान

फाइल फोटो

फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री, फोर्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि नोटबंदी के कारण खुदरा क्षेत्र, निर्माण क्षेत्र सहित करीब-करीब सभी उद्योगो पर प्रभाव पड़ा है और अगर स्थिति में सुधार नहीं आया तो दो माह में लगभग एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि कालाधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी का निर्णय स्वागत योग्य है, लेकिन यह निर्णय पूर्व में बिना किसी प्रबंध के ले लिया गया जिसने उद्योग और व्यापार को बहुत बुरी तरह प्रभावित किया है।

हालांकि, सरकार ने नोट बंदी के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए बहुत से कदम उठाए हैं लेकिन वो कदम पूरी तरह पर्याप्त नहीं है। शर्मा ने कहा कि नोटबंदी के कारण राजस्थान में आगामी दो माह में करीब एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होगा, समाचार पत्रों, सोशल मीडिया आदि के जरिये भ्रांति व भय के माहौल में व्यापारी वर्ग डरा हुआ है तथा मजदूर वर्ग को रोजगार की उपलब्धता के बावजूद भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

शर्मा ने बताया कि फोर्टी ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह को कल सौंपा है जिसमें प्रधानमंत्री से व्यापार व उद्योग जगत के साथ-साथ आमजन को राहत पहुंचाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण मैन्यूफैंक्चरिंग क्षेत्र ओर खुदरा क्षेत्र में बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। मजदूरों को मजदूरी का भुगतान करने के लिए पर्याप्त नगदी उपलब्ध नहीं होने के कारण उत्पादन पर भी असर पड़ा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री, फोर्टी, नोटबंदी, सुधार, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, कारोबार, नुकसान, अनुराग शर्मा, खुदरा क्षेत्र, निर्माण क्षेत्र, Federation of Rajasthan Trade and Indutry, Forti, Demonetization, Improvement, PM, Narendra Modi, Business, Loss
OUTLOOK 21 November, 2016
Advertisement