Advertisement
21 January 2015

रमन सिंह के नजदीकी अफसर सीबीआई के घेरे में


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के नजदीकी अफसर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता पीके जनवदे अब सीबीआई के घेरे में हैं। भ्रष्टïाचार के आरोपों से घिरे जनवदे पर जब शिकंजा कसा जाने लगा तो लोकनिर्माण से जनवदे की छुट्टïी कर दी गई। मजेदार बात तो यह कि जनवदे का फर्जी जाति प्रमाण पत्र होने के बावजूद रमन सिंह सरकार में धड़ाधड़ प्रमोशन मिलता गया। सरकार के संज्ञान में मामला आने की बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब जनवदे पर भ्रष्टïाचार को लेकर सीबीआई का शिकंजा कसना शुरू हुआ तब सरकार के कान खड़े हो गए। सूत्रों के मुताबिक जनवदे ने सीबीआई के सामने कई ऐसे नामों का खुलासा किया है जो सरकार के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के लिए दुधारू गाय की तरह काम कर रहे जनवदे के दबदबे का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोकनिर्माण विभाग में जनवदे के बिना कोई पत्ता भी नहीं हिल सकता था। जनवदे के खिलाफ भ्रष्टïाचार से जुड़ी जब शिकायतें मिलना शुरू हुई तब रमन सिंह सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया लेकिन जब सीबीआई जांच तक मामला पहुंचा तब दामन साफ दिखाने के लिए रमन सिंह सरकार ने जनवदे को पद से हटा दिया। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कहते हैं कि भ्रष्टï अधिकारियों की सूची तो अभी लंबी है जनवदे तो केवल एक उदाहरण भर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रमन सिंह, छत्‍तीसगढ्, भ्रष्‍टाचार, सीबीआई
OUTLOOK 21 January, 2015
Advertisement