Advertisement
16 February 2018

कांग्रेस विधायक का विवादित बयान,‘रमन सिंह को नहीं औ रही नींद, लगाने पड़ रहे हैं पैग'

ANI

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। राज्य में कांग्रेस के आदिवासी नेता और विधायक कवासी लखमा ने राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह को लेकर एक विवादित बयान दे डाला है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरिया जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लखमा ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पीएल पुनिया को प्रभारी बनाया है, तब से रमन सिंह चैन से नहीं सोते हैं। वो रात को एक-एक पैग मारते होंगे। रमन सिंह को जरूर नींद नहीं आ रही होगी। रमन सिंह को रात को नींद नहीं आती है और उन्हें पैग लगाने पड़ रहे हैं।

बता दें कि कवासी साल 2008 में कोंटा विधानसभा सीट से विधायक बने थे। साल 2013 में हुए नक्सली हमले के दौरान वह चर्चा में आए थे। चूंकि वह आदिवासी इलाके से आते हैं इसी वजह से उन्हें नक्सलियों से उनकी भाषा में बातचीत करनी आती है।

Advertisement

दरभा घाटी में हुए नक्सली हमले में जहां कांग्रेस के सभी नेताओं को मार दिया गया था वहीं, उन्हें सुरक्षित छोड़ दिया गया था। जिसकी वजह से उनकी खुद की पार्टी उन्हें शक की निगाह से देख रही थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Raman Singh, is unable to sleep, because of PL Puniya, Kawasi Lakhma
OUTLOOK 16 February, 2018
Advertisement