बिहारः रामजन्म के समय पटना के महावीर मन्दिर पर आकाश से होगी पुष्पवृष्टि, राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार
इस बार महावीर मन्दिर में रामनवमी उत्सव बहुत खास है। जिस प्रकार त्रेता युग में भगवान राम के जन्म के समय देवताओं ने आकाश से पुष्पवृष्टि की थी, उसकी झलक महावीर मन्दिर में दिखाई देगी। रविवार को रामनवमी के दिन राम जन्म के समय यानी मध्याह्न 12 बजे महावीर मन्दिर के ऊपर तीन ड्रोन फूलों की वर्षा करेंगे। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि दोपहर 11.50 से 12.20 तक महावीर मन्दिर में भगवान राम का जन्मोत्सव होता है। इस अवधि में तीन ड्रोन से फूलों की वर्षा होगी। दो वर्षों तक कोरोना संक्रमण के कुप्रभाव से रामनवमी उत्सव नहीं मनाया जा सका था। इस बार कोरोना से रामनवमी उत्सव प्रभावित नहीं होने पर पुष्पवृष्टि का संकल्प लिया गया था। दिल्ली की ड्रोन एजेंसी की मदद से यह संकल्प पूरा हो रहा है। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि एजेंसी तीन ड्रोन की सेवा पुष्पवृष्टि के लिए मुहैया करा रही है। शनिवार को दिल्ली से तीनों ड्रोन पटना आ जाएंगे। शनिवार को पुष्पवृष्टि का ट्रायल भी होगा। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि पहले हेलिकॉप्टर से पुष्पवृष्टि का विचार आया था। किन्तु ड्रोन से पुष्पवृष्टि अधिक सुविधाजनक होने के कारण ड्रोन की सेवाएं लेने का निर्णय लिया गया।
बिहार के इतिहास में पहली बार
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बिहार के इतिहास में पहली बार मन्दिर के किसी आयोजन में पुष्पवृष्टि होगी। भारत में अयोध्या के बाद पटना के महावीर मन्दिर में रामनवमी के दिन सबसे अधिक भक्त प्रसाद चढ़ाने और दर्शन के लिए आते हैं। इस बार यह संख्या 3 लाख से 5 लाख तक हो सकती है। ऐसे में दो वर्षों के गतिरोध के बाद मन रहे राम जन्मोत्सव पर आकाश से पुष्पवृष्टि से भक्तों का उत्साह बढ़ेगा।