Advertisement
03 June 2025

रांची: सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र में हुई दुर्घटना, पांच कर्मचारी झुलसे

प्रतिकात्मक

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के बोकारो इस्पात संयंत्र में हुई दुर्घटना में कम से कम पांच कर्मचारी झुलस गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना बोकारो इस्पात संयंत्र के ‘स्टील मेल्टिंग शॉप-2’ (एसएमएस-दो) में हुई जहां एक गर्म धातु का रिसाव हुआ।

अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''सामान्य प्रक्रिया के तहत रिसने वाले पदार्थ को ठंडा करने के लिए पानी का छिड़काव किया गया जिसके परिणामस्वरूप बड़ी मात्रा में भाप पैदा हुई। सभी पांच कर्मचारी भाप के संपर्क में आकर झुलस गए। उन्हें बोकारो के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया गया।''

सूत्रों के अनुसार, घायल मजदूर संदीप इंटरप्राइजेज के कर्मचारी हैं, जो SMS-2 में कार्यरत थे। हादसे के तुरंत बाद सभी को प्लांट के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) रेफर कर दिया गया।

Advertisement

झुलसे मजदूरों की पहचान समर कुमार, छोटेलाल माझी, रुपलाल गोराई, नंदकिशोर और आनंद मंडल के रूप में हुई है। सभी का इलाज फिलहाल BGH में चल रहा है।

इस दुर्घटना के बाद SMS-2 में अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों ने सुरक्षा इंतजामों की लापरवाही पर नाराज़गी जताई और हंगामा भी किया। उनका कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन BSL प्रबंधन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही BSL के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ranchi, Accident, SAIL's Bokaro Steel Plant, five employees burnt
OUTLOOK 03 June, 2025
Advertisement