मनी लॉन्ड्रिंग केस: झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को ईडी ने किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को रांची से गिरफ्तार कर लिया है। सिंघल बुधवार को खूंटी में मनरेगा के धन के कथित गबन और अन्य आरोपों से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुई थीं। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि अब उन्हें गुरुवार को रांची में विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा। एजेंसी ने उनके कारोबारी पति अभिषेक झा का भी बयान दर्ज किया है।
2000 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की संबंधित धाराओं के तहत ईडी की हिरासत में ले लिया गया है।
सूत्रों ने दावा किया कि ईडी द्वारा पूछे गए सवालों का सिंघल ने “गोलमोल” उत्तर दिया और इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उसे रिमांड के लिए यहां की एक स्थानीय अदालत में पेश करेगा।
पूजा सिंघल पूछताछ के दूसरे दिन सुबह करीब 10:40 बजे रांची के हिनू इलाके में जांच एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंची थी। इससे पहले ईडी ने मंगलवार को सिंघल से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया गया था।
ईडी ने छह मई को झारखंड और कुछ अन्य स्थानों पर नौकरशाह, उनके व्यवसायी पति अभिषेक झा और अन्य के खिलाफ छापेमारी की थी। इस मामले में चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार को सात मई को गिरफ्तार किया गया था।