Advertisement
30 August 2016

एमपी मेंं 'अच्‍छे दिन', रेप पर राजीनामा नहीं किया तो महिला की उंगलियां काट दी

google

 

जेरौन थाना प्रभारी पी.एन. साहू ने बताया कि आरोपी कुंवरलाल को सोमवार की रात को टीकमगढ़ में गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस मामले में फरार अन्य दोे आरोपियाें की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को 27 वर्षीय पीड़ित महिला यहां पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल के सामने पेश हुई और अपने दायें हाथ की कटी हुई दोनों उगलियां दिखाईं। साहू ने पीड़िता की शिकायत के हवाले से बताया कि अक्तूबर 2014 में कुंवरलाल ने गांंव में महिला के साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद जेरौन थाने में प्रकरण पंजीबद़ध किया गया था, और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि आवेदन में पीड़िता ने कहा कि कुंवरलाल पिछले महीने ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ और उसके बाद से ही वह महिला और उसके परिजनों पर प्रकरण में समझाैता करने के लिये दबाव डाल रहा था तथा एेसा न करने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहा था।

महिला ने जेरौन थाना पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुये कहा कि धमकाने की लिखित शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कुंवरलाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजतन उसने रविवार को अपने दो साथियों महेन्द्र यादव और बृगभान यादव के साथ मिलकर उसके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी दो उंगलियां भी काट दीं। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मध्‍य प्रदेश, टीकमगढ़, पुलिस, दुष्‍कर्म, महिला, उंगलियां, राजीनामा, mp, police, tikamgarh, rape, police, fingers cut, compromise
OUTLOOK 30 August, 2016
Advertisement