Advertisement
12 March 2018

कांग्रेस नेता खड़गे बोले, ‘फोन पर मिल रही हैं मुझे धमकियां’

FILE PHOTO

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि उन्हें फोन पर धमकियां मिल रही हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रविवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में उन्होंने कहा, “मैं इस मामले को लोकसभा अध्यक्ष (सुमित्रा महाजन) और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संज्ञान में लाया हूं।” कांग्रेस नेता ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के तुगलक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, उन्होंने यह विस्तार से नहीं बताया कि उन्हें किस तरह की धमकियां दी गईं।

उन्होंने कहा, “लोग सोचते हैं कि वे मुझे शांत कर देंगे या मुझे मेरा काम करने से रोक देंगे। उनको यह पता होना चाहिए कि शायद उसी वक्त मेरी मौत हो जाती जब मैं छह साल का था और मेरे घर में आग लग गई थी। मेरे माता-पिता और दूसरे रिश्तेदारों की मौत हो गई थी।”

Advertisement

खड़गे ने अपने जीवन की ये दुर्घटना बयां करते हुए कहा कि अब मैं 76 साल का हूं और इसलिए इन 70 सालों को अपनी जिंदगी में बोनस ही मानता हूं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: threat calls, Cong leader, Kharge
OUTLOOK 12 March, 2018
Advertisement