बीफ मर्डर: कश्मीर में विरोध-प्रदर्शन जारी, अनंतनाग में कर्फ्यू
उधमपुर में पेट्रोल बम के हमले में जाहिद रसूल की मौत के विरोध में लागातार जारी प्रदर्शन और हिंसक झड़पों के बीच बुधवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग शहर में प्रतिबंध लगा दिया गया। जाहिद की मौत से नाराज यहां के लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए प्रतिबंध लगाए गए हैं। जाहिद की मौत के विरोध में मंगलवार को अनंतनाग के कई इलाकों को बंद किया गया था। इस दौरान जाहिद के गांव बातेंगू में भी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण झड़प हुई। साथ ही गोरीवान-बिज्बेहारा और अनंतनाग शहर और क्योमोह तथा कुलगाम के खुदवानी में भी झड़प हुई। जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
सोमवार को जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक को चार अन्य समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया गया। मलिक को मृतक ट्रक चालक जाहिद के आवास से वापस आते समय हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार मलिक के अलावा हिरासत में लिए गए लोगों में जेकेएलएफ के एक अन्य धड़े के अध्यक्ष जावेद मीर भी हैं। इन नेताओं को जाहिद अहमद भट्ट की शोक सभा में शामिल होने के बाद उसके बातेंगू स्थित आवास से लौटते वक्त अनंतनाग में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि मलिक अनंतनाग में प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे। उधर श्रीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय में मलिक को हिरासत में लिए जाने की खबर मिलने पर जेकेएलएफ कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और उन्होंने इलाके एवं आसपास की जगहों की दुकानें बंद करवाना शुरू कर दिया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई। इस दौरान पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को तितर बितर करने के लिये आंसू गैस के गोले छोडे। अभी स्थिति सामान्य है लेकिन आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
जाहिद की मौत के मामले में राजनीति ने रफ्तार पकड़ ली है। जम्मू कश्मीर की विपक्षी पार्टी नेशनल कॉंफ्रेंस ने इस घटना के लिए राज्य में पीडीपी के साथ सरकार में शामिल भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बीफ पर प्रतिबंध के नाम पर बिना वजह के मौत हुई है, जिसके लिए बीजेपी और उसके सहयोगी जिम्मेदार हैं।
9 अक्तूबर को जाहिद उस समय घायल हो गया था जब जम्मू से कश्मीर जा रहे उसके ट्रक पर गोहत्या की अफवाह के चलते पेट्रोल बम से हमला हुआ। ट्रक का चालक शौकत अहमद भी अस्पताल में भर्ती है। जाहिद पर हमला करने वाले नौ स्थानीय लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार उनमें से तीन के संबंध राजनीतिक दलों से हैं और उनमें से एक पुलिस का निलंबित कांस्टेबल है।