Advertisement
28 March 2018

बिहार में सांप्रदायिक हिंसा पर एनडीए में तकरार, जेडीयू-बीजेपी भिड़े

केसी त्यागी (बाएं), गिरिराज सिंह (बीच में), नीतीश कुमार (दाएं)

बिहार में लगातार हो रही सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं पर बिहार एनडीए में ही तकरार दिख रही है। जेडीयू नेता केसी त्यागी की चेतावनी पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए उतावलापन नहीं दिखाने की सलाह दी है।

भागलपुर के बाद औरंगाबाद में भड़की सांप्रदायिक हिंसा को लेकर राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर है। औरंगाबाद में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं, जिसने नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है। नीतीश भी लगातार जनता से अपील कर रहे हैं कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने न दें। ऐसे में उनकी पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने सूबे की कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है। त्यागी ने इशारों-इशारों में बीजेपी को चेतावनी भी दे डाली है। उन्होंने कहा कि बीजेपी समेत घटक दल कोई ऐसा काम न करें, जिससे राज्य में एनडीए का घोषित एजेंडा प्रभावित हो। उन्होंने कहा कि अगर सूबे में कानून-व्यवस्था बिगड़ती है तो एनडीए के साथ गठबंधन प्रभावित हो सकता है।दूसरी तरफ, बीजेपी ने केसी त्यागी के बयान पर कड़ी टिप्पणी करते हुए इसे उतावलापन करार दिया है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि अर्जित मामले में कानून अपना काम कर रहा है। टाइगर ने कहा, “कानून अपना रास्ता खुद तय करेगा, इसमें किसी के बयान का कोई मतलब नहीं है। किसी के बयान से कानूनी प्रक्रिया प्रभावित होने वाली नहीं है। लोगों को धैर्य रखना चाहिए। बहुत ज्यादा उतावलापन ठीक नहीं है। उन्होंने केसी त्यागी के बयान को छोटी-मोटी बात करार देते हुए कहा कि इससे गठबंधन पर फर्क पड़ने वाला नहीं है। साथ ही टाइगर ने त्यागी को उतावलापन नहीं दिखाने की नसीहत भी दे डाली है। इस बीच बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने इसे जनता को दिग्भ्रमित करने वाला और कोरी जुमलेबाजी करार दिया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि केसी त्यागी हों या प्रदेश के मुख्यमंत्री, सभी केवल जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए जुमलेबाजी कर रहे हैं।

Advertisement

भाई विरेंद्र ने केन्द्रीय मंत्री अश्वनी चौबे और गिरिराज सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कई बार यह साबित हो चुका है कि एनडीए में शामिल लोग और बीजेपी के मंत्री बिहार में आकर एक समुदाय विशेष के खिलाफ दंगा भड़काने का काम करते हैं। अर्जित शाश्वत के मामले पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि जो दंगाई है, उसकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, क्योंकि वह केन्द्रीय मंत्री का बेटा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार का लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील महज दिखावा है। आज वह औरंगाबाद में दंगाइयों की गिरफ्तारी करवाने के बजाय हाथ पर हाथ रख कर क्यों बैठे हैं। आज यह साबित हो चुका है कि नीतीश कुमार दंगाइयों की गोद में जा कर बैठ गए हैं। आरजेडी प्रवक्ता ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने जानबूझ कर सांप्रदायिक दंगा फैलाने वालों की पार्टी के साथ गठबंधन किया है। यह लोग बिहार की शांति व्यवस्था को बर्बाद करना चाहते हैं।

दूसरी तरफ आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि केसी त्यागी के बयान का मतलब है कि वह यह मान रहे हैं कि उनके गठबंधन के जो सहयोगी हैं, उनकी वजह से बिहार में कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती खड़ी हो गई है। और गठबंधन के पार्टनर ही नीतीश कुमार की कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। तिवारी ने सवाल किया कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गए ही क्यों थे? वह जानते थे कि यह बीजेपी अटल बिहारी वाली नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह वाली है। 2014 के बाद से देश में जिस तरह का माहौल बना, वह सबके सामने है। फिर नीतीश कुमार सब कुछ जानकर क्यों गए। यह तो थूक कर चाटने वाली बात है। अगर एनडीए से गठबंधन टूटा तो क्या आरजेडी फिर से नीतीश कुमार के साथ जाएगा या चुनाव का रास्ता अपनाएगा। इस सवाल के जवाब में तिवारी ने कहा कि चुनाव ही एकमात्र विकल्प होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जिस तरह से इधर से उधर जाने का ड्रामा करते रहे हैं, इससे सरकार का नैतिक बल समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार सरकार नहीं चला पा रहे हैं तो वह फिर से जनता के बीच जाकर मैंडेट हासिल करें।

तेजस्वी ने सुशील मोदी को बताया 'अफवाह मियां और झूठोें का सरताज'

औरंगाबाद में कर्फ्यू को लेकर बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा- देखिए, कैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अफवाह मियाँ और झूठों के सरताज सुशील मोदी के कहने से सरेआम सदन को कर्फ़्यू पर गुमराह कर रहे है?'

तेजस्वी ने कहा, 'सदन में गृह विभाग की मांग पर सरकार का उत्तर चल रहा था। मुझे सूचना मिली कि औरंगाबाद में लगातार दूसरे दिन उपद्रवी आगजनी कर 50 दुकाने जला चुके है। गोलीबारी हुई है। कर्फ़्यू लगा दिया गया है। इसी बीच CM नीतीश कुमार खड़े होकर झुंझलाहट में मेरी पुख़्ता सूचना को ही अफ़वाह बताने लगे।'

बता दें कि 26 मार्च को  बिहार के औरंगाबाद जिला में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव और फायरिंग के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए, जिसके बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया। हंगामा दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुआ। जुलूस जब अनुरूप बाजार में था तो हंगामे के बाद पथराव शुरू हो गया। इसी दौरान ठाकुरबाड़ी की तरफ से रामनवमी की शोभायात्रा बाजार की सीमा में प्रवेश किया। दोनों तरफ से पथराव होने के बाद यहां मौजूद पुलिस ने किसी तरह जुलूस को पार कराया। जुलूस के पार होने के बाद शहर में उपद्रव शुरू हो गया।

औरंगाबाद के हालात बीते कई दिनों से तनावपूर्ण हैं। रविवार को भी बिहार के औरंगाबाद और कैमूर जिले में शोभा यात्रा को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव उत्‍पन्‍न हो गया था और तनाव की आड़ में उपद्रवियों ने आगजनी व पथराव किया। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। बिहार के सीवान और बेगूसराय में बीते कुछ दिनों में लगातार सांप्रदायिक तनाव की खबरें हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP-JDU, bihar, aurangabad, communal riots, bhagalpur
OUTLOOK 28 March, 2018
Advertisement