लालू के बेटे तेज प्रताप पर आरोप, सरकारी जमीन पर बनवाया मंदिर
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव विवादों में बने ही रहते हैं। अब उन पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए एक मंदिर का निर्माण करवाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस मंदिर के निर्माण से दो महीने पहले ही सरकारी जमीन पर महादेव की मूर्ति स्थापना की गई थी। सरकार जमीन पर मंदिर निर्माण होने के बाद प्रदेश के आला-अधिकारी और राजनेता सकते में आ गए हैं।
एएनआई के मुताबिक, राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री महेश्वर हजारी ने मामला सामने आने के बाद कहा है कि वह इस मामले को संज्ञान में लेंगे और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Patna: RJD leader Tej Pratap Yadav has allegedly constructed a temple on Govt land. State PWD Minister Maheshwar Hazari says 'will look into the matter and take appropriate action' pic.twitter.com/TP12uS6FtF
— ANI (@ANI) February 22, 2018
इस मंदिर की खास बात यह है कि जिस जमीन पर इसका निर्माण हुआ है वह प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार के घर से महज 50 कदम की दूरी पर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जमीन को तेज प्रताप यादव ने वर्ष 2017 में कब्जे में लेकर मंदिर का निर्माण करवाना शुरू किया था। 20 लाख रुपये हुए खर्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मंदिर का निर्माण लगभग 10 लाख रुपये खर्च करके कराया गया है। इस मंदिर में जो महादेव की मूर्ति स्थापित की गई है उसे खुद तेज प्रताप के खास पुरानी 30 हजार रुपये खर्च करके बनारस से लेकर आए थे।