Advertisement
17 May 2017

मथुरा में लूट और हत्या: हत्यारों का कोई सुराग नहीं, विरोध में व्यापारियों ने किया बंद

GOOGLE

मथुरा में सोमवार की रात शहर की कोयला वाली गली में एक सर्राफा की दुकान पर लूटपाट और हत्या की वारदात हुई। जानकारी के अनुसार मयंक सर्राफा की दुकान पर बदमाशों ने लूटपाट और गोलीबारी की जिसमें दिल्ली के सर्राफ सहित दो लोगों की मौत हो गई। दुकान मालिक और कारीगर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना में आठ नकाबपोश के शामिल होने की बात सामने आई है जो चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पहुंचे थे।

व्यापारियों ने की गिरफ्तारी की मांग

व्यापारियों ने दो व्यापारियों की हत्या करने और दो अन्य लोगों को घायल करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मृतक की पहचान विकास और मेघ के रूप में हुई थी। व्यापारियों ने  मंगलवार को भी विरोध किया और प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे की मांग की। व्यापारियों ने 50 लाख रुपये का मुआवजा और मृतक के परिजनों के लिए नौकरियों की मांग की।

Advertisement

तीन पुलिसकर्मी निलंबित

इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक से गहरी नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। आज डीजीपी सुलेखान सिंह और मथुरा से विधायक कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मौका-ए-वारदात का मुआयना करेंगे। एसएसपीविनोद कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि इस वारदात के संदर्भ में पुलिस चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना के समय इनकी भूमिका की जांच का आदेश दिया गया

घायलों का चल रहा इलाज

विकास अग्रवाल के छोटे भाई मयंक अग्रवाल, कारीगर अशोक साहू और एक अन्य कामगार महमूद अली का इलाज चल रहा है। इस मामले के निराकरण के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। बाजार के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हत्यारों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Robbery, murder, Mathura, No clue, murderers, traders, bandh
OUTLOOK 17 May, 2017
Advertisement