Advertisement
03 December 2016

शीशा तोड़ बैंक के अंदर घुसी भीड़

 शीशा टूटने की वजह से बैंक में तैनात गार्ड सहित एक अन्य महिला कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है। इस दौरान बैंक मैनेजर ने लोगों को अजीब-ओ-गरीब सलाह दी और कहा कि शादी में रुपए खर्च करने की क्या जरूरत है। कहा कि चाय समोसे से काम चलाओ और कोर्ट मैरिज करो।

 

 शनिवार सुबह जैसे ही पीजीआईएमएस की कैंटीन में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच खुली ब्रांच के बाहर लोगों की भीड़ एकत्रित होनी शुरू हो गई थी।दिन चढ़ने के साथ भीड़ कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही थी और लोगों का सब्र जवाब देने लग गया था। अंजाम यह हुआ कि गार्ड राजपाल भी उन्हें नहीं रोक पाया और भीड़ बैंक का शीशा तोड़कर अंदर जा पहुंची। 
इसी बीच बैंक में काम कर रहे कर्मचारियों ने अपना काम भी छोड़ दिया। अधिकारियों ने पुलिस को सूचना तो पुलिस ने मौके पर पहुंकर जैसे-तैसे स्थिति को संभाला, लेकिन काफी समय तक बैंक में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रोहतक, पीजीआईएमएस, कैंटीन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शनिवार, भीड़
OUTLOOK 03 December, 2016
Advertisement