Advertisement
17 October 2017

लुधियाना में RSS के वरिष्ठ कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

File Photo

पंजाब के लुधियाना में मंगलवार सुबह आरएसएस के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता रविंदर गोसाई की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह हादस उस दौरान हुआ जब आरएसएस कार्यकर्ता आज सुबह शाखा में शामिल होकर घर लौट रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।  

बताया जा रहा है कि हमलावर मोटरसाइकल से आए थे और उन्होंने रविंदर गोसाई पर कई राउंड फायरिंग की। हमवावर इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।हालांकि अभी हमलावर और हत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। गोली लगने के बाद रविंदर गोसाई की मौके पर ही मौत हो गई। रविंदर गोसाई की उम्र 60 साल थी।

Advertisement

इससे पहले केरल के सीएम पी विजयन के गृह जिले कन्नूर में एक बार फिर एक आरएसएस कार्यकर्ता पर हमला हुआ था। जख्मी आरएसएस कार्यकर्ता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि केरल और देश के दूसरे इलाकों में आरएसएस कार्यकर्ताओं पर होने वाली हिंसा के खिलाफ बीजेपी जन रक्षा रैली निकाल रही है। इस रैली का आज केरल में आखिरी दिन है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: RSS leader, Ravinder Gosai, shot dead, unidentified men, Ludhiana
OUTLOOK 17 October, 2017
Advertisement