Advertisement
31 August 2016

संघ ने भाजपा सरकार का विरोध कर रहे गोवा प्रमुख को हटाया

google

हाल ही में भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह को उनके गोवा प्रवास के दौरान कालेे झंडे दिखाए गए थे। जिसमें वेलिंगकर का हाथ बताया जा रहा है। वेलिंगकर ने लोक समूह के हित से अलग हटकर शासन करने का हवाला देते हुए अगले चुनाव में राज्‍य में भाजपा के हारने की बात भी कह डाली थी। 

वेलिंगकर पर आरोप है कि भारतीय भाषा सुरक्षा मंच बनाकर वह राज्‍य में अलग से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। भारतीय भाषा सुरक्षा मंच ने अक्तूबर में अलग राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार की भविष्यवाणी भी की है।

गौरतलब है कि यह मंच प्राथमिक शिक्षा में मातृ भाषा को अनिवार्य करने और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को सरकारी मदद रोकने की मांग कर रहे हैं। इसी मंच के कार्यकर्ताओं ने पिछले सप्‍ताह अमित शाह के काफिले को काले झंडे दिखाए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आरएसएस, संघ, सुभाष वेलिंगकर, भाजपा, लक्ष्‍मीकातं पारसेकर, गोवा प्रमुख, भाषा मंच, RSS, goa chief, subhash velingkar, bjp, laxmikant parsekar, bhasha manch
OUTLOOK 31 August, 2016
Advertisement