Advertisement
21 October 2017

गाजीपुर में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या

google

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता और स्थानीय पत्रकार राजेश मिश्रा की आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दावा किया है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और वे शीघ्र ही पकड़े जाएंगे।

राजेश मिश्रा को बाइक से आए हमलावरों ने उस वक्त गोली मारी वे जब करंडा स्थित अपनी दुकान में बैठे थे। इस हमले में उनके भाई अमितेश भी घायल हो गए। घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। यहां राजेश को मृत घोषित कर दिया गया जबकि उनके भाई को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए। यहां पहुंचे पुलिसरकर्मियों को भी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। राजेश की हत्या से दो दिन पूर्व ही पंजाब के लुधियाना में रवींद्र गोसाई नाम के आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या हुई थी। वह रघुनाथनगर शाखा के मुख्य शिक्षक थे।

उत्तर प्रदेश के सहायक पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) आनंद कुमार ने कहा कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आरएसएस, गाजीपुर, कार्यकर्ता, हत्या, राजेश
OUTLOOK 21 October, 2017
Advertisement