Advertisement
26 June 2016

रूबी से तुलसीदास पर निबंध लिखने को कहा तो उसने लिखा तुलसीदास प्रणाम

google

बोर्ड के अधिकारियों ने रूबी को कवि तुलसीदास पर निबंध लिखने को दिया। इस पर रूबी ने कॉपी में लिखा, तुलसीदास जी, प्रणाम। रूबी राय के जवाब ने बोर्ड के अधिकारियों को अाश्‍चर्य में डाल दिया। अधिकारियों की मानें तो बिहार टॉपर का सम्‍मान पाने वाली लड़की की यह हालत तब है, जब इंटर के परिणाम आए करीब महीना भर ही हुआ है। और रूबी राय कुछ भी नहीं जानती। 

बोर्ड के री-टेस्ट के बाद रूबी और तीन अन्य को गैर जमानती वारंट के तहत पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। सवालों के जवाब न दे पाने पर अपनी सफाई में रूबी ने अधिकारियों से कहा वह सबकुछ भूल गई है, उसने तीन महीने पहले हुई परीक्षा के लिए दो साल पढ़ाई की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, रूबी राय, टॉपर, आर्ट, दोबारा टेस्‍ट, बिहार बोर्ड, bihar board, ruby rai, bihar, re test, arts, Tulsi das
OUTLOOK 26 June, 2016
Advertisement