Advertisement
25 September 2018

बीएचयू में मारपीट के बाद देर रात बवाल और आगजनी, पुलिस तैनात

अक्सर सुर्खियों में रहने वाला बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) एक बार फिर गरमा गया है। सोमवार शाम एक मरीज के परिजनों और जूनियर डॉक्टर के बीच मारपीट हो गई। कथित तौर पर डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों को पीटा तो बीएचयू के छात्रों ने देर रात डॉक्टरों की पिटाई कर दी।

छात्रों ने एलडी गेस्ट हाउस के सामने एसबीआई का एटीएम तोड़ दिया और आगजनी भी की। पेट्रोल बम भी फेंके गए।

पुलिस देर रात तक परिसर में घुस नहीं सकी। दोनों पक्षों के बीच मारपीट चलती रही। वहीं डॉक्टरों ने देर रात हड़ताल पर जाने का ऐलान कर बीएचयू अस्पताल की ओर आने वाले सभी गेटों पर ताले जड़ दिये। खबर है कि देर रात बिड़ला और डॉक्टर्स हास्टल के बीच हुए पथराव में 12 छात्र घायल हुए।

Advertisement

छात्रों के मुताबिक मारपीट करने वालों में जूनियर डॉक्टर शामिल थे। दोनों तरफ से एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।

सीसीटीवी फुटेज से होगी पहचान, एक हिरासत में

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सर सुंदरलाल अस्पताल पर मेल सर्जरी वार्ड में एक मरीज को भर्ती कराने को लेकर विवाद हुआ। पुलिस ने बताया, "स्थिति नियंत्रण में है। हम अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा करेंगे। हमने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Scuffle broke out, junior doctors, BHU, Sir Sunderlal hospital
OUTLOOK 25 September, 2018
Advertisement