विजय रूपानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, 8 मंत्री पटेल समुदाय से
भूपेंद्र सिंह चुडासमा, गणपत भाई बसावा, चिमन सपारिया, सीमंत थापरिया, बाबूभाई बोखारिया, दिलीप ठाकोर, जयेश कुमार रादड़िया को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।
वल्लभभाई काकड़िया, देशाजी चौहाण, पुरुषोत्तम सोलंकी, जयद्रथ परमार, जयंतीभाई कपाड़िया, रोहित पटेल, बल्लभभाई वघसिया, नानूभाई वानामी, ईश्वर सिंह पटेल, निर्मल वाघवाणी, शंकरभाई चौधरी, जशाभाई वारड़, प्रदीप सिंह जडेजा, नथुभाई साबड़, राजेंद्र त्रिवेदी, जीतू वाघाणी को राज्य मंत्री बनाया गया है।
इनमें से 8 मंत्री पटेल समुदाय से हैं। विजय रूपानी के मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल हुए। मंत्रिमंडल से बड़े सीनियर नेताओं की छुट्टी हुई। मंत्रिमंडल को लेकर रविवार तड़के 3 बजे तक मीटिंग का दौर चला था। सबसे सीनियर मंत्री रहे रमण लाल वोरा को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं दिया गया। रमण वोरा दलित समुदाय से आते हैं। विधानसभा अध्यक्ष गणपत वसावा मंत्रिमंडल में नया चेहरा रहे। हालांकि गणपत वसावा अध्यक्ष बनने से पहले भी मंत्री रह चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार रमन लाल वोरा विधानसभा के स्पीकर होंगे। गृहमंत्री रजनी पटेल की छुट्टी की गई है।
विजय रूपानी और नितिन पटेल ने शनिवार को राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। हालांकि दावा पेश करते वक्त कार्यकारी मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल मौजूद नहीं रही, जिसके बाद आनंदीबेन की नाराजगी को लेकर अटकलें भी तेज हुई लेकिन गुजरात के प्रभारी दिनेश शर्मा ने इन बातों को सिरे से ख़ारिज कर दिया और कहा कि आनंदी बेन का आशीर्वाद नई बनने वाली सरकार के साथ है।