Advertisement
26 March 2018

राहुल गांधी की ओर से सचिन पायलट ने अजमेर दरगाह पर चढ़ाई गई चादर

File Photo

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से अजमेर में दरगाह शरीफ पर चादर चढ़ाई गई और राष्ट्रीय एकता, अमन व खुशहाली की दुआ मांगी गई।  

राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने राहुल गांधी की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज के 806वें उर्स के मुबारक मौके पर दरगाह पर चादर चढ़ाई। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस दौरान पायलट ने राहुल गांधी की ओर से भेजा गया पैगाम पढ़कर भी सुनाया।

इस अवसर पर सचिन पायलट के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व राजस्थान सहप्रभारी विवेक बंसल, देवेन्द्र यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन खुर्शीद अहमद सईद, सांसद डॉ. रघु शर्मा सहित अनेक कांग्रेसजनों ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर चढ़ाई एवं अकीदत के फूल पेश कर देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sachin Pilot, offers 'chadar', on behalf of Rahul Gandhi, at Ajmer Dargah
OUTLOOK 26 March, 2018
Advertisement