Advertisement
27 January 2017

गुजरात में धोखाधड़ी : साध्वी गिरफ्तार, 1.25 करोड़-2.4 किलो सोना जब्त

google

बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक नीरज बड़गूजर ने बताया कि छापेमारी और उसमें नगद एवं सोना जब्त किए जाने के बाद पालनपुर पुलिस ने साध्वी को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक स्थानीय जौहरी की ओर से साध्वी के खिलाफ दर्ज कराई गई धोखाधड़ी की शिकायत के सिलसिले में उसे गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस के पास उपलब्ध सूचना के मुताबिक, साध्वी जयश्री जिले के वडगाम तालुका स्थित मुक्तेश्वर मठ से जुड़ी हुई है।

Advertisement

पालनपुर के जौहरी प्रीतेश शाह ने साध्वी एवं दो अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शाह ने तीनों पर आरोप लगाया था कि सस्ती दर पर उसे सोना देने का वादा कर आरोपियों ने उससे पांच करोड़ रूपए लिए थे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, जब तीनों ने अपना वादा नहीं निभाया, तो शाह को धोखाधड़ी का अहसास हुआ और उसने प्राथमिकी दर्ज कराई। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गुजरात, साध्‍वी, पुलिस, जब्‍त, करोड़, सोना, gold, sadhvi, police, arrest, gujrat
OUTLOOK 27 January, 2017
Advertisement