04 August 2015
अभी अस्पताल में ही रहेंगी साध्वी प्राची
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के. के. गुप्ता ने बताया कि साध्वी प्राची को अभी अस्पताल में ही रखा जाएगा। भाजपा नेता ने पहले नई दिल्ली स्थित एम्स में इलाज कराने की इच्छा जताई थी। तब उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने तय कर लिया था लेकिन अपने समर्थकों से मुलाकात के बाद उनका मन बदल गया। गुप्ता ने बताया कि उनकी स्थिति बहुत हद तक सुधर चुकी है। क्षत्रिय महासभा के नेता कुलदीप तोमर और मेरठ कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष दुष्यंत तोमर ने कल यह आरोप लगाता हुए विरोध प्रदर्शन भी किया था कि अस्पताल प्रशासन उत्तर प्रदेश के एक मंत्री के दबाव में साध्वी को एम्स में भर्ती कराना चाहता है।