जेब में होंगे 400 रुपये पर चार्टर्ड विमान से जाएंगे संजू बाबा
सूत्रों ने बताया कि हवाई मार्ग से मुंबई जाने का फैसला सुरक्षा कारणों से लिया जा रहा है क्योंकि बहुत संभावना है कि जेल के बाहर संजय दत्त के रिहा होने का इंतजार कर रही मीडिया की भीड़ उन्हें घेर लेगी।
जेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वैसे तो पुणे से मुंबई तक एक्सप्रेसवे से जाने में सिर्फ तीन घंटे लगते हैं लेकिन अभिनेता को सलाह दी गई है कि वह चार्टर्ड विमान से ही मुंबई जाएं। इसके अलावा वाहनों की आवाजाही के लिए एक्सप्रेसवे की एक लेन पिछले हफ्ते से बंद पड़ी है। हमें लगता है कि उनके साथ विभिन्न मीडिया घरानों की 100 से अधिक कारों का हुजूम भी उनके साथ चलेगा। इससे यातायात प्रभावित होगा और इसलिए हमने उन्हें निजी विमान लेने की सलाह दी है। हालांकि जेल से निकलते वक्त संजय दत्त की जेब में 500 रुपये से भी कम होंगे जो उन्हें जेल में श्रम करने के लिए मिलने वाले हैं।