Advertisement
12 September 2023

उत्तराखंड के मदरसों में संस्कृत भाषा अनिवार्य, लागू कर दिया गया है एनसीआरटी पाठ्यक्रमः शम्स

ANI

उत्तराखंड के 117 मदरसों में अब एनसीआरटीसी का पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया है। सभी मदरसों में संस्कृत भाषा अनिवार्य रूप से पढ़ाई जाएगी। ये जानकारी यहां उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड देवभूमि है यहां की संस्कृति को जानने के लिए संस्कृत शिक्षा जरूरी है।

शम्स ने कहा कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे इस्लामिक शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा भी ग्रहण करे इसके लिए राज्य सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि हर मदरसे के विद्यार्थियों को टैब लैपटॉप उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मुस्लिम बहन रजिया ने संस्कृत में दक्षता हासिल की है। उन्हें वक्फ बोर्ड ने अपनी शिक्षा समिति में शामिल किया है उनके द्वारा कुरान को संस्कृत भाषा में अनुवाद करने का काम शुरू किया है।

Advertisement

शम्स ने बताया कि उत्तराखंड देवभूमि है इसलिए यहां संस्कृत को पढ़ाया जाना जरूरी है उन्होंने बताया कि अभी चार जिलों में मदरसों में सुधार के कार्य शुरू किए जा रहे है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sanskrit language, mandatory, Madrasas of Uttarakhand, NCRT syllabus, Shadab Shams
OUTLOOK 12 September, 2023
Advertisement