09 April 2017
चेन्नई की तस्वीर: सड़क में गड्ढा या गड्ढेे में सड़क
चेन्नई में माउंट रोड के पास जैमिनी फ्लाईओवर का नजारा बेहद चौंकाने वाला था। सड़क पर चलती बस और कार इतने बड़े गड्ढेे में धंस गई कि देखने वाले भी हैरान रह गए। आसपास खड़े लोगों ने इस घटना की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर डालनी शुरू कर दी। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सड़क में धंंसे वाहनों को क्रेन की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
चेन्नई जैसे देश के प्रमुख महानगर में सड़क की इस हालत पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जिस जगह यह घटना हुई वहां नजदीक ही मेट्रो रेल का काम भी चल रहा है।
This happened near Gemini Flyover #Chennai #Scary pic.twitter.com/wuu6qWgpCO
— Srivatsan (@srimad) April 9, 2017
OMG ! Road caves in on busy Mount Road, near Gemini flyover, #ChennaiMetroRail #Chennai pic.twitter.com/HA7Ocx3Dta
— Sathya R (@sathya_292) April 9, 2017