19 January 2017
यूपी में स्कूल बस हादसा,24 बच्चों की मौत
इस बस में एलकेजी से लेकर सातवीं तक के बच्चे सवार थे। कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को अलीगढ़ रेफर किया गया है। मौके पर डीएम शंभूनाथ समेत कई अफसर पहुंचे। डीजीपी जाविद अहमद ने ट्वीट कर कहा है कि एटा में सड़क हादसा हुआ है। रेस्क्यू का काम जारी है।ट्रक का ड्राइवर भी बुरी तरह जख्मी हुआ है। डीएम शंभूनाथ ने बताया कि हादसे की वजह कोहरा हो सकता है। क्योंकि सुबह इस इलाके में विजिबिलिटी काफी कम थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- "इस हादसे से मैं दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। जख्मी बच्चों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।